जग्गा जासूस - फर्स्ट लुक
जग्गा जासूस - फर्स्ट लुक
रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की आने वाले फिल्म जग्गा जासूस का फर्स्ट लुक थोड़े दिनों पहले ही दर्शको के सामने आया है l रणबीर कपूर बिलकुल अलग और नए अंदाज में हाफ पैंट में डांस करते नजर आ रहे हैं l वैसे तो ये फिल्म २०१४ में शुरू हो गई थी पर किसी कारणवश ये फिल्म बीच में बंद हो गई थीl इसके निर्देशक अनुराग बासु हैं जो काफी हिट फिल्मे बनाते है l
जग्गा जासूस - फर्स्ट लुक
थाईलैंड में २०१४ में शूटिंग शुरू हुए थी फिर कुछ शूटिंग २०१६ में दार्जलिंग में हुई l ये फिल्म अप्रैल २०१६ में परदे पर आने वाली थी पर कलाकारों के बिजी होने के कारण ये फिल्म अगले साल ७ अप्रैल २०१७ को सभी सिनेमाघरो में रिलीज़ होगी l रणबीर कपूर के पिछली फिल्म ए दिल है मुश्किल बिलकुल बेकार और फ्लॉप थी l इतनी बकवास फिल्म ने सभी को निराश किया l उम्मीद है ये फिल्म रणबीर कपूर के क्लासिक फिल्म बर्फी जैसी शानदार होगीl
Comments
Post a Comment