Funny Jokes For Whatsapp
Are you looking for funny jokes to share and forward in your lots of whatsapp groups? Everyone share funny jokes to you but you are not finding funny jokes for you to share. So that they can forward yours funny jokes to others. Don't worry I have collected some of the best funny jokes for you. Copypaste from my post and share it on your groups.
When I was child I used to read so many funny jokes and funny comics. I daily read so many and use to share it with my friends and that makes me more popular among all.
एडमिन को एक भिखारी मंदिर के बाहर मिला !
भिखारी :- भगवान के नाम पर कुछ दे दो साहब, चार दिन से कुछ नहीं खाया !
एडमिन 500 का नोट निकालते हुए बोला 400 खुले है।
भिखारी :- हां, जी साहब है।
एडमिन :- तो उससे कुछ लेकर खा ले।
सच्ची मोहब्बत वोही है जिसको चाहते ही उसकी किसी और से शादी हो जाये!

टीचर:-
“क्लास में लड़ाई
क्यों नही करनी चाहिए..?”
पप्पू:-
“क्योंकि पता नही
एग्जाम में कब किसके पीछे
बैठना पड़ जाये..!”
ज्योतिषी (एक स्त्री से)- तुम अपने पति का भविष्य जानना चाहती हो?
स्त्री (ज्योतिषी से)- नहीं, इनका भविष्य तो मेरे हाथ में है। फिलहाल तो
आप उनका भूतकाल बताइए।
Instead of burning a phataka..
,
,
,
,
,
,
Date a phataka...!!
Have an eco-friendly diwali..
संता सिंह अंडरवियर खरीदने करने दुकान पर पहुंचे, जब एक पसंद करी तो दुकानदार ने उसका दाम बताया 150 रूपये। संता बोले अरे भाई डेलीवियर दिखाओ पार्टी वियर नही चाहिये।
राजू: मैं अपने सभी दोस्तो को भूल गया था ,
पर एक हिन्दी फिल्म देखी तो सब याद आ गए।
अमित: कौन सी फिल्म यार ?
राजू: कमीने
लडकियाँ 300 की सेँडल खरीद के पूरे घर मे कहती फिरतीं हैँ।
शाँपिँग करके आ रही हूँ ।।
लडके 1000 की दारु पीकर आते हैं और चुपचाप सो जाते हैं।।
“सादा जीवन,उच्च विचार” ?
घरवाली ने पूछा-
क्यूं जी, किसी भी group में 40/50 Members रहते है.!!
मगर कुछ गिने चुने लोग ही Message भेजते है….!!
ऐसा क्यूं.?
पति ने कहा-
एक Class में भी 40/50 Students रहते है…
मगर सभी होशियार थोड़ी होते है .!!!!!!!
Active members, abhi share karein!
पति बाल्कनी में खड़ा खड़ा मस्ती से गा रहा था..
“पंछी बनूं उड़ता फिरुँ मस्त गगन में..
आज में आज़ाद हूँ दुनिया के चमन में..”
रसोई में से बीवी की आवाज़ आई:
“घर में ही उड़ो, सामने वाली मायके गई है।”
टीचर: अगर अपना कैरेक्टर सुधारना चाहते हो
तो अपनी टीचर को मां समझो….
संता: मैडम इससे तो हमारे पापा का कैरेक्टर खराब होगा….!!
लड़का:
डैड मम्मी नहीं है घर पे,
आ जाओ कुछ तो करेंगे मिलके….
लड़की:
तू रहने दे कमीने,
ऐसे ही एक बार बुला के बरतन धुलवाया था मुझसे!!
मैं एक हफ्ते से बैंगलौर में था पढाई करने.
जब हॉस्टिल पहुँचा तो कमरा बहुत गंदा था.
मैं हिंदी में बोला “रुम में झाडू लगा दो” तो उसकी समझ में कुछ नहीं आया.
कन्नड मुझे नही आती थी, हिंदी उसे नही आती थी.
फिर मैने सोचा और दो बार बोला “रुम कैजरीवाल, रूम केजरीवाल”.
वो फौरन दौडा और और झाड़ू लाके कमरा साफ कर दिया. सरजी के कुछ तो फायदे है
When I was child I used to read so many funny jokes and funny comics. I daily read so many and use to share it with my friends and that makes me more popular among all.
Here the funny jokes list begins....
एडमिन को एक भिखारी मंदिर के बाहर मिला !
भिखारी :- भगवान के नाम पर कुछ दे दो साहब, चार दिन से कुछ नहीं खाया !
एडमिन 500 का नोट निकालते हुए बोला 400 खुले है।
भिखारी :- हां, जी साहब है।
एडमिन :- तो उससे कुछ लेकर खा ले।
सच्ची मोहब्बत वोही है जिसको चाहते ही उसकी किसी और से शादी हो जाये!
टीचर:-
“क्लास में लड़ाई
क्यों नही करनी चाहिए..?”
पप्पू:-
“क्योंकि पता नही
एग्जाम में कब किसके पीछे
बैठना पड़ जाये..!”
माँ अपने बच्चे को 5 रानियों वाली कहानी सुना रही थी
इतने में बच्चे ने अपनी माँ से कहा मुझे भी पांच शादियाँ करनी है...
1 खाना बनायेगी
1 मुझे गाना सुनायेगी
1 घर का ध्यान रखेगी
1 मुझे नहलायेगी....
इतने में माँ बोली "और 1 तुझे सुलायेगी..."
बेटा बडी़ मासूमियत से बोला - "नहीं माँ मैं उनके पास नहीं सोऊँगा, मैं तो आपके पास ही सोऊंगा.."
माँ की आँखों में आंसू ? आ गये - "जुग जुग जियो मेरा लाल..."
माँ - "लेकिन बेटा वो पांचो किसके साथ सोयेगी ?"
बेटा - "वो पापा के पास सो जाएंगी..."
इस बार पापा की आँखों में आँसू थे
"जुग जुग Jio मेरा लाल..."???
ज्योतिषी (एक स्त्री से)- तुम अपने पति का भविष्य जानना चाहती हो?
स्त्री (ज्योतिषी से)- नहीं, इनका भविष्य तो मेरे हाथ में है। फिलहाल तो
आप उनका भूतकाल बताइए।
Instead of burning a phataka..
,
,
,
,
,
,
Date a phataka...!!
Have an eco-friendly diwali..
Latest Funny Jokes
संता सिंह अंडरवियर खरीदने करने दुकान पर पहुंचे, जब एक पसंद करी तो दुकानदार ने उसका दाम बताया 150 रूपये। संता बोले अरे भाई डेलीवियर दिखाओ पार्टी वियर नही चाहिये।
बिना पासवर्ड लगा हुआ
Wi-Fi मिल जाना भी
पिछले जन्म के किसी
पुण्य का ही परिणाम होता है
मेरी और मेरे चार्जर की हालात एक जैसी हैं...
मैं सारा दिन फोन में घुसा रहता हु और चार्जर मेरे फोन में...
राजू: मैं अपने सभी दोस्तो को भूल गया था ,
पर एक हिन्दी फिल्म देखी तो सब याद आ गए।
अमित: कौन सी फिल्म यार ?
राजू: कमीने
आज उसका फोन आया...
बहोत रो रही थी...
मुझे सोरी बोला उसने...
रोते-रोते वो बोली -
"तुम जैसा बोलोगे मैं वैसा ही करूँगी, तुमसे झगड़ा नहीं करूँगी,
तुम्हारा कहा मानूँगी..."
ये सब सुनकर तो मेरा जी भर आया...
किसकी Girlfriend थी क्या पता,
रोंग नंबर था...
पर सुनने में बहोत अच्छा लगा...?
लडकियाँ 300 की सेँडल खरीद के पूरे घर मे कहती फिरतीं हैँ।
शाँपिँग करके आ रही हूँ ।।
लडके 1000 की दारु पीकर आते हैं और चुपचाप सो जाते हैं।।
“सादा जीवन,उच्च विचार” ?
घरवाली ने पूछा-
क्यूं जी, किसी भी group में 40/50 Members रहते है.!!
मगर कुछ गिने चुने लोग ही Message भेजते है….!!
ऐसा क्यूं.?
पति ने कहा-
एक Class में भी 40/50 Students रहते है…
मगर सभी होशियार थोड़ी होते है .!!!!!!!
Active members, abhi share karein!
Best Funny Jokes
पति बाल्कनी में खड़ा खड़ा मस्ती से गा रहा था..
“पंछी बनूं उड़ता फिरुँ मस्त गगन में..
आज में आज़ाद हूँ दुनिया के चमन में..”
रसोई में से बीवी की आवाज़ आई:
“घर में ही उड़ो, सामने वाली मायके गई है।”
टीचर: अगर अपना कैरेक्टर सुधारना चाहते हो
तो अपनी टीचर को मां समझो….
संता: मैडम इससे तो हमारे पापा का कैरेक्टर खराब होगा….!!
लड़का:
डैड मम्मी नहीं है घर पे,
आ जाओ कुछ तो करेंगे मिलके….
लड़की:
तू रहने दे कमीने,
ऐसे ही एक बार बुला के बरतन धुलवाया था मुझसे!!
मैं एक हफ्ते से बैंगलौर में था पढाई करने.
जब हॉस्टिल पहुँचा तो कमरा बहुत गंदा था.
मैं हिंदी में बोला “रुम में झाडू लगा दो” तो उसकी समझ में कुछ नहीं आया.
कन्नड मुझे नही आती थी, हिंदी उसे नही आती थी.
फिर मैने सोचा और दो बार बोला “रुम कैजरीवाल, रूम केजरीवाल”.
वो फौरन दौडा और और झाड़ू लाके कमरा साफ कर दिया. सरजी के कुछ तो फायदे है
I hope you liked all funny jokes I collected for you. Will update more and more.. keep on checking..
Comments
Post a Comment