Birthday Wishes for Daughter in Hindi / बेटी के लिए जन्मदिन के सन्देश /बर्थडे Wishes
Birthday wishes for daughter in Hindi, birthday status for daughter in Hindi, Beti birthday wishes in Hindi
« बेटियाँ तो बाबुल की रानियां हैं »
आज आपकी प्यारी बेटी, प्यारी राजकुमारी का जन्मदिन है और आप उसको प्यार भरे सन्देश के साथ और बहुत सारे तोहफों के साथ जन्मदिन की बधाई देना चाहते हैं। आप तोहफा तो ले आये पर आपके बेटी जितना खूबसूरत और प्यारा सन्देश नही है आपके पास, है न ? फ़िक्र न करे आपके मदद के लिए मैंने ये पोस्ट तैयार की है। इसमें मैंने बहुत सारे सन्देश इकट्ठे किये हैं। इसमें से आप कोई भी सन्देश चुन सकते हैं। सभी बेटी के लिए जन्मदिन के सन्देश जो इस पोस्ट या मैं कहूं लेख मे लिखे हैं बहुत उम्दा हैं । ये बेटी के लिए जन्मदिन के सन्देश,बर्थडे wishes आपके प्यार को और भी खूबसूरती के साथ आपके बेटी तक पहुचायेंगे।
अगर आप अपने बेटी को विश करने के लिए birthday wishes for daughter in hindi,birthday status for daughter in hindi, beti birthday wishes in hindi तो आप बिलकुल सही पोस्ट तक पहुंचे हैं| मैंने ख़ास आपके लिए और आपकी प्यारी बेटियों के लिए happy birthday wishes for daughter in hindi की पोस्ट तैयार की है| इस पोस्ट में बहुत सारे birthday wishes in hindi for daughter,birthday quotes for daughter in hindi, birthday wishes for daughter in hindi language हैं| आप इनमें से कोई भी चुन सकते हैं| मुझे पूरा विश्वास है कि आपको beti birthday status in hindi,daughter birthday wishes in hindi, birthday wish for daughter in hindi आपको जरुर पसंद आयेंगे|
ये लीजिये बेटी के लिए जन्मदिन के सन्देश:
सूरज की किरणे तेज दे आपको,
खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको,
हम जो देंगे वो भी कम होगा,
देनेवाला जिंदगी की हर खुशी दे आपको…
जन्मदिन मुबारक !
ऐसी क्या दुआ दूँ आपको, जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे;
बस ये दुआ है मेरी,सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे।
जन्मदिन मुबारक!
~~~Happy Birthday ~~~~
तुम अपनी नानी की प्यारी नाती हो
तुम अपनी आंटी की सबसे प्यारी भतीजी हो
तुम अपने दोस्तों की सबसे अच्छी दोस्त हो
पर सबसे ज्यादा तुम हमारे दिल का टुकड़ा हो
Happy birthday.
बुलंद रहे सदा आपके सितारे
टलती रहें आपकी सारी बलाएं यही दुआ हमारी.
आपको जन्मदिन की
हार्दिक शुभकामनाएँ.
~~~~HAPPY BIRTHDAY ~~~~
यूँ तो हर दिन खास है
जो मेरा परिवार मेरे साथ है
पर आज मुझे कुछ कहना मेरे बेटी से
मुझे गर्व है उसपर है
जन्मदिन मुबारक
बेटी आज तक हमने शायद न कहा
पर आज कहना चाहते हैं
आज सबसे यादगार दिन है
क्योंकि आज सबसे अनमोल तोहफा हमको मिला था
और वो तुम हो
जन्मदिन के शुभकामनाएं
चाँद से प्यारी चाँदनी,
चाँदनी से भी प्यारी रात,
रात से प्यारी ज़िन्दगी,
और ज़िन्दगी से भी प्यारे आप,
हैप्पी बर्थडे…
सूरज की किरणे तेज दे आपको,
खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको,
हम जो देंगे वो भी कम होगा,
देनेवाला जिंदगी की हर खुशी दे आपको…
जन्मदिन मुबारक !
सूरज रौशनी ले कर आया
और चिड़ियों ने गाना गाया
फूलो ने हंस हंस कर बोला
मुबारक हो बेटी का जन्मदिन आया
हस्ते रहे आप करोड़ों के बिच ।
खिलते रहे आप लाखों के बिच ।।
रोशन रहे आप हज़ारों के बिच ।
जैसे रहता है आसमान सूरज के बिच ।।
जन्म दिन की शुभ कामनाये..
आसमान का चाँद तेरी बाहो में हो,
तू जो चाहे वो तेरी राहों में हो,
हर वो ख्वाब हो पूरा जो तेरी आँखों में हो,
खुश किस्मती की हर लकीर तेरी हाथों में हो…
ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो;
तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,
कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो।
जन्मदिन की बधाई!
सूरज रोशनी लेकर आया
और चिड़ियों ने गाना गाया
फूलों ने हंस-हंसकर बोला
मुबारक हो तुम्हारा जनम दिन आया !
जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें;
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे;
देता है दिल यह दुआ आपको;
ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे।
जन्मदिन मुबारक़
मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा;
जो मांगो तुम रब से वो मिल जाये तुम्हें सारा;
दुखो की कभी काली रात ना आये;
खुशियों से भर जाये घर का आँगन सारा;
मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा।
HAPPY BIRTHDAY
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में…..
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे
हर राह आसान हो,
हर राह पे खुशियाँ हो,
हर दिन खुबसूरत हो,
यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऎसा तुम्हारा हर जन्मदिन हो !!!
आशाओं के दीप जले
आशीर्वाद – उपहार मिले
वर्षगाँठ हैं आपकी
शुभकामनाओ से प्यार मिले
जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाये.
HAPPY BIRTHDAY
आशीर्वाद – उपहार मिले
वर्षगाँठ हैं आपकी
शुभकामनाओ से प्यार मिले
जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाये.
HAPPY BIRTHDAY
आप के जनम दिवस पर आप आज, ख़ूब प्यार* पायें,
आप के जनम दिवस पर आप आज, ख़ूब मस्ती* करे,
आप के जनम दिवस पर आप आज, ख़ूब ख़ुश* रहे,
बस आप यूँही हँसते रहे.
जनम दिवस की शुभ कामनाएतू खुश रहे खुदा करे मेरा दिल यही दुआ करे;
तेरे होंठ मुस्कुराएं सदा तेरी आँख सदा हँसा करे;
आँगन तेरा सदा खुशियों से भरा रहे;
बहार सदा तेरी ही गली रहे, बस यही दुआ मेरी तेरे लिए रहे।
जन्मदिन मुबारक!
उम्मीद करती हूँ ये सारी बेटी के लिए जन्मदिन के सन्देश आपको पसंद आएंगे। अगर आए हैं तो like का बटन दबाएं और आपके सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे ।
अगर आप अपनी प्यारी बेटी को कोई तोहफा देना चाहते है तो नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करके तुरंत ख़रीदे| हर फोटो के नीचे एक लिंक दिया है वहां क्लिक करे और अपनी दुलारी के लिए ख़रीदे|
आप के जनम दिवस पर आप आज, ख़ूब मस्ती* करे,
आप के जनम दिवस पर आप आज, ख़ूब ख़ुश* रहे,
बस आप यूँही हँसते रहे.
जनम दिवस की शुभ कामनाएतू खुश रहे खुदा करे मेरा दिल यही दुआ करे;
तेरे होंठ मुस्कुराएं सदा तेरी आँख सदा हँसा करे;
आँगन तेरा सदा खुशियों से भरा रहे;
बहार सदा तेरी ही गली रहे, बस यही दुआ मेरी तेरे लिए रहे।
जन्मदिन मुबारक!
उम्मीद करती हूँ ये सारी बेटी के लिए जन्मदिन के सन्देश आपको पसंद आएंगे। अगर आए हैं तो like का बटन दबाएं और आपके सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे ।
अगर आप अपनी प्यारी बेटी को कोई तोहफा देना चाहते है तो नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करके तुरंत ख़रीदे| हर फोटो के नीचे एक लिंक दिया है वहां क्लिक करे और अपनी दुलारी के लिए ख़रीदे|


Beautiful Backpack bags for girls
Beautiful bags for daughter


Birthday wishes for daughter in Hindi, birthday status for daughter in Hindi, Beti birthday wishes in Hindi
धन्यवाद
search related terms-
birthday wishes for daughter in hindi,beti ke janamdin ki badhai,happy birthday wishes for daughter in hindi,birthday wishes in hindi for daughter,happy birthday daughter in hindi,birthday message for daughter in hindi,birthday wishes for beti in hindi ,happy birthday my daughter in hindi,birthday wishes daughter in hindi,
[…] are form of durga maa, we worship them on ashtami by offering food and gifts to them. Daughters birthday wishes are something which every father looks for as he feels that she is angel and representing mata […]
ReplyDelete