हे भगवन अब अनिका ये करने वाली है !!!!- इश्कबाज़

सीरियल मिर्ची के नए अवतरण में आपका स्वागत है। मैं रोज महशूर सीरियलस की कुछ ख़ास और चटपटी खबरे लेकर खास आप सब लोगो से मिलने आऊंगी। मैंने शुरुवात एक मशहूर सीरियल इश्कबाज़ से की है। आपका सहयोग चाहूंगी।

तो शुरू करते हैं ---------------------------------------

iskbaz serial

 

इश्कबाज़ सीरियल एक बड़े हे रोचक मोड़ पर पहुच गया है। रोबिन की अचानक एंट्री हुई है। रोबिन को जिन्दा देख कर टिया बहुत खुश है

और वो उसे अपना सबसे अच्छा दोस्त बताकर शिवाय से मिलाती है।

अनिका ने कुछ अजीब महसूस किया रोबिन और टिया के बीच। वो टिया को बहुत खुश देख सोच में पड़ गई है।

अनिका ने सोचना शुरू कर दिया है कि जरूर टिया और रोबिन के बीच कुछ चल रहा है।

अनिका ने अब रोबिन और टिया के बीच की खिचड़ी का पता लगाने का सोच लिया है।

पर हमेशा के तरह शिवाय अनिका को रोकेगा पर अनिका किसी के रोकी रुकी है भला।

इश्कबाज़ अब और मजेदार मोड़ पर आ गया है। आने वाले एपिसोड्स में अनिका की जासूसी बड़े ही रोचक होगी ।

अनिका के रोबिन और टिया के रिश्ते की जासूसी कई रंग लेके आएगी।

इश्कबाज़ के रोज के अप्डेट्स जानने के लिए फिर आये।

फिर मिलते है --------------
कुछ नही रोचक खबरों के साथ।

ममता बालानी

 

Comments

Popular posts from this blog

Ganpati Aarti in English- गणपति आरती - Ganpati Aarti in Hindi

Ambe Ji ki Aarti In Hindi And English - Ambe Maa Aarti - Jai Ambe Gauri

Love Shayari - Best Love Shayari - Love Shayari In Hindi - Romantic Love Shayari In Hindi