16 अगस्त 2018 राशिफल: आज यानि गुरुवार को 5 राशि के लोग संभलकर रहें, नुकसान होने के संकेत हैं
मेष : गणपति महाराज का आपको आशीर्वाद रहेगा कोई गम हुई चीज मिल सकती है.अगर आप विदेशी व्यापार से जुडे है तो आपको लाभ और सफलता मिल सकती है. पारिवारिक सुख बढेगा. वृषभ : आज का दिन अच्छा जायेगा। आपके काम पूरी प्लानिंग के साथ करे, काम और योजना आगे बढ़ेगी और आपके कार्य पुरे होने की सम्भावना है.ऑफिस में अपने सहकर्मियों से सहयोग मिल सकता है । मिथुन : आज का दिन ठीक ठाक बीतेगा. संतान और आज जीवनसाथी के लिए आपके मन में चिता रहेगी। पेट से सम्बंधित परेशानी हो सकती है। खर्च बढ़ेंगे और किसी से वाद-विवाद हो सकता है इसलिए झगडा टालने की कोशिश करे। कर्क : आज का दिन कुछ ठीक नही है. तबियत ख़राब हो सकती है, ध्यान रखे. परिवार के किसी सदस्य के साथ भयंकर वाद-विवाद होने की सम्भावना है, इसलिए अपने आप पर कण्ट्रोल रखे. खर्च अधिक हो सकता है. सिंह : आज आपको अपने काम से सफलता मिल सकती है. आप अपने विरोधियो से जीत जायेंगे जिससे आपको बहुत ख़ुशी होगी. अपने दोस्तों और करीबी लोगो के साथ घूमने जा सकते ई . आर्थिक हालत में सुधार हो सकता है. भाग्यवृद्धि की पूरी सम्भावना है। कन्या : आज का दिन शुभ रहेगा. आपके परिवार में ख़ुशी बनी रह...