Posts

Showing posts from August, 2018

16 अगस्त 2018 राशिफल: आज यानि गुरुवार को 5 राशि के लोग संभलकर रहें, नुकसान होने के संकेत हैं

मेष : गणपति महाराज का आपको आशीर्वाद रहेगा कोई गम हुई चीज मिल सकती है.अगर आप विदेशी व्यापार से जुडे है तो आपको लाभ और सफलता मिल सकती है. पारिवारिक सुख बढेगा. वृषभ : आज का दिन अच्छा जायेगा। आपके काम पूरी प्लानिंग के साथ करे, काम और योजना आगे बढ़ेगी और आपके कार्य पुरे होने की सम्भावना है.ऑफिस में अपने सहकर्मियों से सहयोग मिल सकता है । मिथुन : आज का दिन ठीक ठाक बीतेगा. संतान और आज जीवनसाथी के लिए आपके मन में चिता  रहेगी। पेट से सम्बंधित परेशानी हो सकती है। खर्च बढ़ेंगे और किसी  से वाद-विवाद हो सकता है इसलिए झगडा टालने की कोशिश करे। कर्क : आज का दिन कुछ ठीक नही है. तबियत ख़राब हो सकती है, ध्यान रखे. परिवार के किसी सदस्य के साथ भयंकर वाद-विवाद होने की सम्भावना है, इसलिए अपने आप पर कण्ट्रोल रखे.  खर्च अधिक हो सकता है. सिंह : आज आपको अपने काम से सफलता मिल सकती है. आप अपने विरोधियो से जीत जायेंगे जिससे आपको बहुत ख़ुशी होगी.  अपने दोस्तों और करीबी लोगो के साथ घूमने जा  सकते ई . आर्थिक हालत में सुधार हो सकता है. भाग्यवृद्धि की पूरी सम्भावना है। कन्या : आज का दिन शुभ रहेगा. आपके परिवार में ख़ुशी बनी रह...

रात में मच्छरदानी में एक साथ सोये थे बच्चे, सुबह मां ने देखा ऐसा नजारा कि उसकी चीख निकल गई

नासिक में एक अजीबोगरीब घटना हुई. एक परिवार रात को मच्छरदानी लगा सो रहा था. जब माँ की आंख सुबह खुली तो उसके तो हवाइयां  ही उड़ गये। उसके बच्चो के पास उसे कुछ ऐसा दिखा जिसे देखके वो बहुत डर गई और चिल्लाने लगी. उसकी चेख से हडकंप मच गया। हुआ क्या था? सुबह जब माँ उठी तो उसने अपने बच्चो के साथ एक तेदुए के बच्चे को सोते देखा. उसने देखा तेंदुए का बच्चा उनके साथ आराम से सो रहा था. उसने मच्छरदानी से अपने बच्चो को बढ़ी सावधानी से निकाला और चिल्लाने लगी। महिला ने इस बात की सूचना गाँव वालो को दी और फिर उन्होंने वन विभाग को इसकी  जानकारी दी। वन विभाग मौके पर पहुंची और तेदुए का बच्चा ले गये। घर का मुख्य दरवाजा खुला रह गया था इसलिए तेंदुआ घर में घुस गया था. भगवान् का शुकर है कि उसने बच्चो को कुछ नुक्सान नही पहुंचाया। मुझे लगता है तेंदुए के बच्चे को मच्छर सोने नही दे रहे होंगे तभी मच्छर में घुस गया होगा।