16 अगस्त 2018 राशिफल: आज यानि गुरुवार को 5 राशि के लोग संभलकर रहें, नुकसान होने के संकेत हैं

मेष:

गणपति महाराज का आपको आशीर्वाद रहेगा कोई गम हुई चीज मिल सकती है.अगर आप विदेशी व्यापार से जुडे है तो आपको लाभ और सफलता मिल सकती है. पारिवारिक सुख बढेगा.

वृषभ:

आज का दिन अच्छा जायेगा। आपके काम पूरी प्लानिंग के साथ करे, काम और योजना आगे बढ़ेगी और आपके कार्य पुरे होने की सम्भावना है.ऑफिस में अपने सहकर्मियों से सहयोग मिल सकता है ।

मिथुन:

आज का दिन ठीक ठाक बीतेगा. संतान और आज जीवनसाथी के लिए आपके मन में चिता  रहेगी।

पेट से सम्बंधित परेशानी हो सकती है। खर्च बढ़ेंगे और किसी  से वाद-विवाद हो सकता है इसलिए झगडा टालने की कोशिश करे।

कर्क:

आज का दिन कुछ ठीक नही है. तबियत ख़राब हो सकती है, ध्यान रखे. परिवार के किसी सदस्य के साथ भयंकर वाद-विवाद होने की सम्भावना है, इसलिए अपने आप पर कण्ट्रोल रखे.  खर्च अधिक हो सकता है.

सिंह:

आज आपको अपने काम से सफलता मिल सकती है. आप अपने विरोधियो से जीत जायेंगे जिससे आपको बहुत ख़ुशी होगी.  अपने दोस्तों और करीबी लोगो के साथ घूमने जा  सकते ई . आर्थिक हालत में सुधार हो सकता है. भाग्यवृद्धि की पूरी सम्भावना है।

कन्या:

आज का दिन शुभ रहेगा. आपके परिवार में ख़ुशी बनी रहेगी. आज आपके आर्थिक हालत अच्छे होने की सम्भावना है, बस नकारात्मक विचारो को अपने पास न आने दे. दोस्तों से या किसी अपने से मुलाकात हो सकती है।

तुला:

आज आप आत्मविश्वास बढ़ा हुआ महसूस करेंगे। आपकी आर्थिक योजनाएं पूरी हो सकती है. मानसिक और शारीरिक रुप से स्वस्थ रहेंगे. वस्त्र, आभूषण और मनोरंजन पर खर्च हो सकता है।

वृश्चिक:

मनोरंजन और अपने मौज-शौक के लिए आज आपका खर्चा हो सकता है। तबियत थोड़ी नर्म रहेगी. मन चिन्ताओ से भरा रहेगा. कोई दुर्घटना होने के आसार है, इसलिए सावधान रहे.  अपने परिवार के लोगो के साथ कुछ अनबन या गलतफहमी की सम्भावना है। अगर कोई कोर्ट- कचहरी संबंधी कार्य हो रहा है तो इसमें सावधानी रखें।

धनु:

सामाजिक प्रतिष्ठा और आर्थिक स्तिथि सुधर सकती है. आप परिवार में सुख और संतोष अनुभव करेंगे। गणपति जी की कृपा आप पर रहेगी, इससे आपका व्यापार और आय बढ़ने की सम्भावना रहेगी । पुत्र या आपके जीवनसाथी द्वारा लाभ होने के आसार है।

मकर:

किसी ख़ास मित्र  या सगे सम्बन्धी से मुलाकात होगी जिससे आपका मन खुश हो जायेगा. व्यापार में धन लाभ के योग है मान-प्रतिष्ठा भी बढ़ सकती है।

कुंभ:

आज वाद-विवाद हो सकता है, इसलिए संभलकर रहे. तबियत ढीली हो सकती है. आलस्य रहेगा  और आमोद-प्रमोद पर आज खर्चा होने की सम्भावना है।

मीन:

आपनी वाणी और गुस्से पर नियंत्रण रखे. किसी बीमारी के चलते खर्चा हो सकता है. घर पर परिवार के लोगो के साथ वाद विवाद हो सकता है. अपने इष्टदेव का ध्यान करे और उनके प्रति आस्था बनाए रखे.

(राशिफल स्रोत)

 

Comments

Popular posts from this blog

Ganpati Aarti in English- गणपति आरती - Ganpati Aarti in Hindi

Ambe Ji ki Aarti In Hindi And English - Ambe Maa Aarti - Jai Ambe Gauri

Love Shayari - Best Love Shayari - Love Shayari In Hindi - Romantic Love Shayari In Hindi